पानी भरने को लेकर विवाद हुआ…
दबंगों के द्वारा दलितों की मारपीट…
f.i.r. चार लोगों के ऊपर हुई है ईश्वरसिंह राजपूत पवन बाई पति ईश्वरसिंह राजपूत धर्मेंद्र सिंह राजपूत जितेंद्रसिंह राजपूत ये चार लोग हैं जिनके ऊपर f.i.r. हुई है।
इसमें धाराएं 323, 324 294 506 और एट्रोसिटी एक्ट सेक्शन है 3,1 the 3,2,5,क
कानड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मदनखेड़ा में पानी भरने की बात को लेकर दबंगों के द्वारा दलित परिवार की पिटाई
ग्राम मदनखेड़ा में दलित के घर के सामने सरकारी हेडपंप है जिसमें हरिजन मोहल्ले की मोटर डाली हुई है जिससे सभी की नली लगी है यहां से पूरा है मोहल्ला पानी भरता है हेडपम्प में जबरन गांव के ईश्वरसिंह पिता बनेसिंह राजपूत ने पानी की नली करीब एक महीने पहले लगा दी है मोटर का स्टार्टर मेरे घर की दीवार पर लगा है घटना करीबन 2:30 के लगभग की है उस समय कैलाश पिता अमराजी की नली चल रही थी कैलाश ने पानी भर लिया फिर महेश पानी भरने के लिए गया था जैसे ही फरियादी पानी की नली लगाने लगा इतने में ईश्वरसिंह राजपूत आया और नली लगाने लगा तो मैंने बोला कि मुझे पानी भरने दो बाद में तुम भर लेना तो वह नहीं माना और बोला की तू निच जात का हे तुने मेरी नली को हाथ कैसे लगाया और जाति सूचक शब्द कहने लगा महेश ने जब गाली देने से मना किया तो इतने में उसने पानी की नली व केवल काट दी फिर मैं मेरे घर की तरफ जाने लगा तो ईश्वरसिंह अपने हाथ में कुल्हाड़ी लेकर व उसकी पत्नी पवनबाई लठ लेकर वा उसका का भतीजा धर्मेंद्रसिंह पिता कुमेरसिंह राजपूत वह जितेंद्र पिता तकेसिंह राजपूत अपने हाथ मे लठ लेकर आये और ईश्वरसिंह ने महेश को कुल्हाड़ी से मार जो मेरे कपाल और सिर में चोठ लगी धर्मेंद्रसिंह ने मुझे लठ से मारी जो मुझे पीठ और हाथ पर चोट लगी व महेश की मां श्रगांरबाई जब बीच-बचाव करने आई तो पवनबाई व जितेंद्रसिंह राजपूत ने धक्का देकर नीचे गिरा दीया लठ से मारपीट की जो मेरी मां को बाएं कंधे पर चोट लगी इतने में गांव के जीवनसिंह पिता नारायणसिंह राहुल पिता मेहरबानसिंह बाछड़ा आये और हमारा बीच-बचाव करने लगे तो ये सभी लोग बोले कि आज से तुम लोग बच गए हो आइंदा पानी की नली लगाने से मना किया तो जान से खत्म कर देंगे ये लोग हम बांछड़ा जाति के हे यह जानते हुए भी हमारे साथ मारपीट कि जाति सूचक शब्दो से अपमानित किया ओर उन्होंने कहा तुम अपनी औकात मत बुलो और अपनी औकात मे हीं रहो आज भी दबंगों के द्वारा दलितों को दबाया जा रहा है
फिर गांव के जीवन सिंह ने 100 डायल को फोन लगाया पुलिस आने पर थाने आए फिर पुलिस ने इलाज के लिए जिला चिकित्सालय आगर रेफर किया गया रिपोर्ट करता हूं कि कार्रवाई की जावे
संवाददाता गोवर्धन कुम्भकार की रिपोर्ट…