कांग्रेस के उमीदवार रहे रणजीत रावत का प्रयास, इस लॉक डाउन के समय…
क्षेत्र में कोई भूखा ना रहे, भूखा ना सोए, 35वे दिन भी जारी रहा…
रामनगर/उत्तराखंड:- रामनगर विधानसभा से कांग्रेस के उमीदवार रहे, रणजीत रावत का प्रयास, इस लॉक डाउन के समय,रामनगर क्षेत्र में कोई भूखा ना रहे, भूखा ना सोए, 35वे दिन भी जारी रहा। रामनगर कांग्रेस के मीडिया प्रभारी विनय पडलिया ने बताया की आज रणजीत रावत के दिशा निर्देशन में रामनगर कांग्रेसजन की बनी विभिन्न टीमों द्वारा रामनगर क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर, जिन परिवारों को राहत सामग्री की अति आवश्यकता थी, उनको घर-घर जाकर राहत सामग्री वितरित की गई।आज टेडा रोड, दुर्गापुरी मे जिन परिवारों को राहत सामग्री की अति आवश्यकता थी उनकों घर-घर जाकर राहत सामग्री वितरित की गयी। टेडा रोड़, दुर्गापूरी मे सभासद श्रीमती विमला आर्या, वीरेंद्र तिवारी, नवीन सनवाल मौजुद रहे। इसके साथ ही आज चिल्किया एव टांडा क्षेत्र में भी जिन परिवारों को राहत सामग्री की अति आवश्यकता थी उनको घर-घर जाकर राहत सामग्री वितरित की गई। चिल्किया मे पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष राजेश नेगी , रसपाल सिंह बिष्ट ,सुमित तिवारी मौजूद रहे। टांडा क्षेत्र में घनश्याम गिरि , अतुल अग्रवाल, नदीम कुरैशी मौजूद रहे।
वरिष्ठ पत्रकार समीम दुर्रानी की रिपोर्ट…