जनपद कासगंज मे बड़े गुटखा व्यापारियों के यहां छापामार कार्रवाई की बड़ी स्टॉक में रखा हुआ था गुटखा…

जनपद कासगंज मे बड़े गुटखा व्यापारियों के यहां छापामार कार्रवाई की बड़ी स्टॉक में रखा हुआ था गुटखा…

उत्तर प्रदेश कासगंज सुबह मंडी की तरह भीड़ लगती है इनके गोदामों पर छोटा दुकानदार सुबह 4:00 बजे से उठकर इनके गोदामों पर जाता है अगर इनके हिसाब से वह रुपए नहीं देता है तो वह उसे माल भी नहीं देते हैं अच्छी खासी ब्लैक चल रही है शहर में अवैध रूप से बिक रहा गुटका खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने पकड़ा लगभग 200000 का गुटका जिसमें गोल्ड मोहर व विमल तानसेन रजनीगंधा मसाला पकड़ा गया शहर के विख्यात व्यापारी रत्नेश माहेश्वरी ने अवैध रूप से गुटको की कालाबाजारी करते हुए लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए मुनाफा कमाया जा रहा है वही देखा जाए दूसरे व्यापारी विष्णु माहेश्वरी ने रजनीगंधा तानसेन तुलसी ब्लैक मेलिंग कर छोटे-छोटे दुकानदारों के साथ मुनाफा खोरी की है,,,,,, मान 0प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आदेशों का उल्लंघन किया गया ऐसे में आपको बता दें की शासन-प्रशासन ऐसे व्यापारियों के साथ क्या कार्रवाई करता है,,

पत्रकार मुकेश यादव की रिपोर्ट…