रात मे आई तेज आंधी-पानी से 50 गांवो की विद्युत आपूर्ति बाधित…
आम के पेड़ो पर लगे फल भी झड़ गए है,जिसके चलते आम के कारोबारियों में भारी मायूसी…
अचानक आए आंधी पानी व तूफान ने जमकर तबाही मचाई जहां लोगो के छप्पर हवा में उड़ गए वही तमाम पेड़ भी धराशाई हो गए जिससे विद्युत उपकेंद्र जरवल के 50 गावो की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है
जरवल क्षेत्र में गुरुवार की रात अचानक आए आंधी तूफान और तेज बारिश में जरवल के ग्राम चकपुरवा में बेनी प्रसाद पुत्र प्रहलाद का फूस का मकान हवा में गिर गया जिससे उनके रहन सहन पर प्रभाव पड़ा है वही बाग बगीचों व गेहू की कुछ किसानो की फसले भी हवा में उड़ गई है ग्राम अब्दुल्लापुर निवासी राम मनोहर वर्मा तथा अंबर लाल वर्मा का नुकसान हुआ है इसके अलावा आम के पेड़ो पर लगे फल भी झड़ गए है जिसके चलते आम के कारोबारियों में भी मायूसी है
जरवल क्षेत्र में पेड़ों की गिर जाने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जरवल उपकेंद्र के 50 गांवो की विद्युत आपूर्ति चौपट हो गई बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कई जगह 33 हजार व 11हजार वोल्ट के तारों पर पेड़ों के गिर जाने से विद्युत आपूर्ति बाधित है जिसको सही कराने का प्रयास किया जा रहा है पेड़ों को काटकर तार निकलवाने का काम जारी है
पत्रकार कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…