राष्ट्रीय श्रमिक मजदूर दिवस पर एसडीएम पल्लवी मिश्रा ने मजदूरो को राशन वितरण किया…
वहीं 2450 पैकेट पका भोजन तथा 306 पैकेट राशन संस्था के सहयोग से जरूरतमंदों को दिए गए…
मोहनलालगंज/लखनऊ: कोविड-19 कोरोना महामारी के चलते मजदूरों के जीवन पर काफी असर देखने को मिल रहा है मजदूर भटक रहे हैं वही आज राष्ट्रीय श्रमिक दिवस मजदूरों के लिए काफी खराब दिन साबित हो रहा है ऐसे में खाने के लिए भोजन भी नहीं है और वह दर-दर भटक रहे हैं वही तहसील मोहनलालगंज जनपद लखनऊ द्वारा निरंतर किए जा रहे कार्यों के क्रम में शुक्रवार को उपजिलाधिकारी पल्लवी मिश्रा द्वारा महत्वपूर्ण कार्य किया गया। मोहनलाल गंज में आए हुए बाहरी राज्यों के बिहार के प्रवासी व श्रमिकों मजदूरों को राशन किट वितरित किया गया। वही उपजिलाधिकारी पल्लवी मिश्रा ने राशन कोटेदारो वितरण की औचक निरीक्षण किया और सख्त हिदायत दी कि सोशल डिस्टेंस व हैण्डवास सैनिटाइजर करने की सलाह दी मोहन लालगंज मे बिहार के प्रवासियों को राशन किट उपलब्ध कराई गई। शुक्रवार को तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मांग के अनुरूप पक्का भोजन के कुल 2450 पैकेट एवं 306 राशन के पैकेट मोहनलालगंज तहसील प्रशासन एवं एनजीओ के सहयोग से लगातार ग़रीब असहाय व जरूरतमंद परिवारों में वितरित कराए जा रहे हैं।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…