कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी से जिले को महफूज रखने के लिए सख्त खाकी, खाकी पर भी एलर्ट है…
फर्रुखाबाद। कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी से जिले को महफूज रखने के लिए सख्त खाकी, खाकी पर भी एलर्ट है। जनपद उन्नाव से बगैर पास आ रहे एक सब इंस्पेक्टर को डबरी सीमा पर डटे सीओ अमृतपुर राजवीर सिंह ने साफ इन्कार कर जनपद में प्रवेश नहीं करने दिया। बोले नियम समान हैं फिर चाहे पुलिस ही क्यों न हो। हम अपने जिले की जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं कर सकते। वहीं पुलिस अधीक्षक डाॅ. अनिल मिश्र ने सभी सीमाओं पर कड़ी नाकेबन्दी कर सतर्क रहने का हुक्म पारित किया है।
थाना राजेपुर क्षेत्र के रामगंगा बार्डर पुल की डबरी सीमा पर आज तैनात क्षेत्राधिकारी राजवीर सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक जयंती प्रसाद गंगवार, स्वाट टीम के सिपाही पूरी तरह मुस्तैद रहे। गैर जनपद से आने वालों को उन्होंने साफ कहा कि सीमा सील है। वहीं बाइक पर तीन सवार पुलिस कर्मियों को इंस्पेक्टर ने जमकर फटकारा। गृह जनपद से टैªक्टर ट्राली में छिपकर आ रहे कुछ लोगों को पकड़ने के बाद हिदायत देकर वापस किया गया। यहां आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया। रोहित नन्दन तिवारी, सुमित, सचिन अवनीश आदि लोगांे ने मौजूद पुलिसकर्मियों व बाहर से आये भूखे लोगांे को खाना खिलाया। यहां सीमा पर पहंुचे महाराष्ट्र से साइकिल पर सवार होकर आये युवक उर्वेश पुत्र महेश, उपेन्द्र, सर्वेश, प्रशान्त, जगवीर, सन्जू, राजू आदि को पुलिस से सेनेटाइज कराया। सख्त निर्देश दिये गये कि बार्डर पर भीड़ न लगे। पुलिस अधीक्षक डाॅ. अनिल मिश्र ने पुलिस कर्मियों को कड़े निर्देश दिये हैं कि सीमा पर चैकसी के साथ-साथ नेशनल लाॅक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकाल पर भी पूरी तरह एलर्ट रहें। लोगों को बेवजह बाहर घूमने न दिया जाये
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…