जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने सरकारी राशन विक्रेताओं व नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये…
फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने सरकारी राशन विक्रेताओं व नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि महामारी के वक्त सरकार द्वारा पात्र अन्त्योदय योजना, गृहस्थी योजना व पंजीकृत श्रमिकों को दिये जाने वाले निशुल्क खाद्यान्न का वितरण पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रहे। पात्रों का पूरा विवरण विभागीय वेबसाइट पर प्रदर्शित हो। लापरवाही व घटतौली की शिकायतें मिलीं तो पूर्ति निरीक्षक जिम्मेदार होंगे।
जिलाधिकारी ने शासन के निर्देश जारी करते हुए सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उचित दर दुकान पर वितरण के समय मौजूद रहें साथ ही डीएसओ व सम्बन्धित उप जिलाधिकारी भी पूरी निगरानी रखें। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक को निर्देशित कर कहा कि अपने क्षेत्रों में निरन्तर भ्रमण करते हुए सतर्क दृष्टि के साथ प्रतिदिन 5 बजे तक भ्रमण रिपोर्ट की आख्या डीएसओ कार्यालय पर दें। जो उचित दर विक्रेता अधिकारी, कर्मचारी अथवा नोडल अधिकारी दोषी पाया गया तो उसके विरू( कठोर दण्डात्मक कार्रवाई अमल में लाई जायेगी
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…