वैश्विक महामारी कोराना वायरस ;कोविड-19द्ध जंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए बीती 25 मार्च से संपूर्ण भारत में चल रहे लाॅकडाउन…
फर्रुखाबाद। वैश्विक महामारी कोराना वायरस ;कोविड-19द्ध जंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए बीती 25 मार्च से संपूर्ण भारत में चल रहे लाॅकडाउन के दरम्यान विकास रूपी गति का पहिया पूरी तरह से थम सा गया है। जिससे पूरे भारत के साथ ही फर्रुखाबाद जनपद भी अछूता नहीं रहा है। लॉकडाउन के दरम्यान सबसे ज्यादा दैनिक दिहाड़ी वर्ग प्रभावित हुआ है, जिसके सामने रोजी-रोटी के लाले पड़ गये हैं।
केन्द्र सरकार द्वारा लाॅकडाउन फेस-2 में बीती 20 अप्रैल से कुछ छूट मिलने के बाद एक बार फिर से रूके हुए कार्य प्रारंभ होने चालू हो गये है। इसी क्रम में शमसाबाद विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सादिकपुर में ग्राम प्रधान इंदू अवस्थी ने सचिव व ग्राम मनरेगा प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में मनरेगा कार्य शुरू करा दिया है। जिससे मनरेगा मजदूरों को काम मिलने के साथ ही इस संकट की घड़ी में कुछ राहत भी मिलेगी। ग्राम प्रधान श्री अवस्थी ने सादिकपुर फाइव स्टार स्कूल का मार्च माह में छूटा हुआ कार्य पुनः शुरू कर दिया है। इसके साथ ही स्कूल की सड़क की नापजोक कर कार्य प्रारंभ कराया। इस दौरान श्री अवस्थी ने मनरेगा मजदूरों को माॅस्क वितरण के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने का स्वयं जागरूक कर देखरेख करते रहे। श्री अवस्थी ने बताया कि कोविड-19 जंग के दौरान चल रहे लाॅकडाउस से सबसे ज्यादा प्रभाव गरीब मजदूरों पर पड़ा है। गरीब मजदूरों को रोजी-रोटी के लिए और अधिक संकट न झेलना पड़े इसलिए शासन की गाइड लाइन के अनुसार ही शीघ्र ही उन्होने अपने क्षेत्र में मनरेगा कार्य शुरू करा दिया है। इसके साथ ही शुकुरुल्लापुर रेलवे क्रांसिंग पुल का भी कार्य शुरू हो गया है। जिससे मजदूर तबके के परिवार वालों को इस संकट की घड़ी में काफी राहत मिलेगी। उन्होने बताया कि इस संकट की घड़ी में वह शासन-प्रशासन के सहयोग के साथ ही अपने स्तर से भ
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…