डाॅ0 नीलकंठ तिवारी ने मुख्यमंत्री ”कोविड केयर फन्ड” में 20 लाख से अधिक चेक मुख्यमंत्री को भेंट किया…
उ0प्र0 के पर्यटन, संस्कृति एवं धमार्थ एवं कार्य विभाग मंत्री डाॅ0 नीलकंठ तिवारी ने मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को उनके सरकारी आवास पर पर्यटन, संस्कृति एवं अन्य की तरफ से रू0 20 लाख से अधिक का चेक मुख्यमंत्री के पीड़ित सहायता कोष, कोविड केयर फंड में रू0 20 लाख से अधिक का चेक भेंट किया।
डाॅ0 नीलकंठ तिवारी ने बताया कि पर्यटन की ओर से विभाग की ओर से रू0 10,20,852, संस्कृति विभाग की ओर से रू0 07,80,948 तथा डी0ए0वी0 कालेज वारणासी की ओर से 03 लाख 50, हजार का चेक मुख्यमंत्री के पीड़ित सहायता कोष, कोविड केयर फंड में दिया गया है।
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट…