हरियाणा से आये लोगांे की जानकारी होने पर एलर्ट जिलाधिकारी आज प्रशासनिक अमले के साथ क्वारेन्टाइन सेंटर पहुंच गये…
फर्रुखाबाद। हरियाणा से आये लोगांे की जानकारी होने पर एलर्ट जिलाधिकारी आज प्रशासनिक अमले के साथ क्वारेन्टाइन सेंटर पहुंच गये। यहां उन्होंने कहा कि सेंटर से कोई भी अवधि से पूर्व भागे ना। यदि ऐसा हुआ तो सम्बन्धित के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी। उन्होंने लोगों को समझा कर सामाजिक दूरी का पालन करने के साथ कोई भी समस्या होने पर अवगत कराने के निर्देश दिये। रसोई जांची जहां गुणवत्ता युक्त भोजन परोसने का हुक्म पारित किया।
कमालगंज स्थित बाबू सिंह दद्दू जी कृषि पीपी कालेज में बने क्वारेन्टाइन सेंटर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी को गुणवत्तापूर्ण भोजन, बेहतर शौचालय और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाये। उन्होंने यहां व्यक्तियों से भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली। हरियाणा से आये लोगों को समझाते हुए कहा कि अलग रहें, आपस में सामाजिक दूरी बनायें। बार-बार हाथ धोयें, व्यक्तिगत सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। स्वास्थ्य सम्बन्धी सुरक्षा पर तुरन्त अवगत करायें साथ ही चेतावनी दी कि किसी भी दशा में क्वारेन्टाइन सेंटर से भागने की कोशिश न करें। नहीं तो सम्बन्धित पर एफआईआर होगी। इस दौरान अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव, एसडीएम सदर अनिल कुमार, नगर पचांयत कमालगंज ईओ मुन्नालाल पासी व डाॅ. अनार सिंह आदि मौजूद रहे
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…