व्यापार मंडल की ओर से कोरोना योद्धा के रूप में पत्रकारों व बिजली विभाग कर्मचारियों…

व्यापार मंडल की ओर से कोरोना योद्धा के रूप में पत्रकारों व बिजली विभाग कर्मचारियों…

को अंग वस्त्र व फूल देकर किया सम्मान…

जरवल– लखनऊ बहराइच हाइवे बिजली पावर हाउस पर विद्युत कर्मचारियों को व्यापार मंडल की ओर से अंग वस्त्र व फूल देकर किया गया सम्मानित।अवर अभियंता दिनेश कुमार सिंह, व सुनील कुमार मौर्या जितेश कुमार सिंह फैजान अहमद हसमत अली कृपाराम मुन्ना रिजवान रमेश चंद्र कफील अहमद,मुबीन अहमद, शकील अहमद अरविंद सिंह मुकद्दीर अहमद अशफाक अली तुलसीराम अजय यादव रवि यादव सभी विद्युत कर्मचारी मौजूद रहे।

जब तक जिंदा रहूंगा तब तक पत्रकारिता के माध्यम से राष्ट्र सेवा में तत्पर लगा रहूंगा- पत्रकार कैलाश नाथ राना

जरवल स्थित जय जवान जय किसान इंटर कॉलेज में व्यापार मण्डल जरवल की ओर से कोरोना योद्धा के रूप में पत्रकारों का सम्मान किया गया। नगर अध्यक्ष व्यापार मंडल प्रमोद गुप्ता के नेतृत्व में यह कार्यक्रम किया गया। सभी पत्रकारों को पुष्प भेंट किया गया साथ ही अंग वस्त्र भी भेंट किया गया। श्री गुप्ता ने अपनी बात को रखते हुए कहा कोरोना के इस भयानक महामारी के चलते सारी दुनिया में लॉक डाउन चल रहा है वही पत्रकार बंधु अपनी जान एवं परिवार की परवाह ना करते हुए अपने देश की सुरक्षा में लगे हुए हैं जो की हर खबर को कवरेज कर, लोगों एवं प्रशासन तक पहुंचाते हैं। वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन वर्मा ने कहा जरवल के सभी पत्रकारों ने इस भयानक करोना की महामारी चलते हुए अपनी जान की परवाह किए बगैर क्षेत्र की सारी खबरें प्रशासन एवं हम लोगों तक अवगत कराते हैं मुझे सभी पत्रकारों पर गर्व है। कोरोना वायरस सभी पत्रकारों के जीवन की सबसे बड़ी कहानी है। इस मौके पर अध्यक्ष व्यापार मण्डल जरवल प्रमोद गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार अशोक कुमार सोनी, संजय श्रीवास्तव, शशिकांत श्रीवास्तव, कैलाश नाथ राना, दद्दन शुक्ला, अनिल सोनी, संतोष श्रीवास्तव, इसरार अहमद, के अलावा अभिजीत गुप्ता, रौनक गुप्ता, कारी शकील,तस्कीर अहमद,कमाल अहमद, शब्बू,आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
संवाददाता-कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…