अगले आदेश तक रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट के इस्तेमाल पर सरकार ने लगाई रोक…
नई दिल्ली:- कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हर रोज कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं अब कोरोना वायरस की जांच के लिए मंगाए गए रैपिड एंटीबॉडी टेस्टिंग किट के इस्तेमाल पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है।
दरअसल, चीन से आयात किए गए रैपिड टेस्ट किट को लेकर देश में घमासान मचा हुआ है। राजस्थान और पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से एक्यूरेसी पर सवाल उठाए गए। जिसके बाद देश में मेडिकल की नियामक संस्था भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने राज्यों को इसका उपयोग न करने की सलाह दी। वहीं अब अगले आदेश तक इस टेस्टिंग किट के इस्तेमाल पर सरकार ने रोक लगा दी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…