बाल संरक्षण अधिकार आयोग की सदस्य प्रीति वर्मा के द्वारा 2250 परिवारों के लिये राशन तहसील प्रशासन को उपलब्ध कराया….
राधास्वामी में बने क्वॉरेंटाइन का निरीक्षण करने पहुंचे प्रमुख सचिव व नोडल अधिकारी एसडीएम पल्लवी मिश्रा भी मौजूद….
मोहनलालगंज लखनऊ देश में लॉक डाउन के पश्चात से ही सरकार के साथ ही समाज सेवी संस्थाएं भी लगातार जरूरतमंद लोगों को राशन पहुंचाने का काम कर रही हैं जिससे कोई भी गरीब भूखा न सोये। इसी क्रम में बाल संरक्षण आयोग कि सदस्य डॉ प्रीति वर्मा ने प्लान इंडिया संगठन के सहयोग से 60 गाँव के लगभग 2250 परिवारों को लॉक डाउन की अवधि में गोद लेने का निर्णय लिया। इसी क्रम में उप जिलाधिकारी पल्लवी मिश्रा की मौजूदगी में ग्राम मिर्जापुर में 250 परिवारों को राशन वितरण किया। वही शासन द्वारा बनाया गया मोहनलालगंज में राधा स्वामी सत्संग ब्यास में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण आज लखनऊ जनपद के नोडल अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी को कोई भी अनियमितता नहीं मिली। वही नोडल अधिकारी वहां पर क्वॉरेंटाइन के लिए मौजूद लोगों से कहा कि आप सभी लोग बहुत जल्द अपने घर भेज दिया जाएंगे इस मौके पर मोहनलालगंज एसडीएम पल्लवी मिश्रा के साथ संस्था प्रभारी जितेंद्र अरोड़ा तहसीलदार वह तहसीलदार न्यायिक तथा थाना प्रभारी जीडी शुक्ला मौजूद रहे। वही तहसील द्वारा रोजाना किए जा रहे राशन वितरण में आज पका भोजन 3523 किया गया वही 490 पैकेट तहसील प्रशासन व एनजीओ के सहयोग से वितरित किया गया।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…