कोरोना महामारी की जंग में आज गांव पपियापुर पहुंचे सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी…
फर्रुखाबाद। कोरोना महामारी की जंग में आज गांव पपियापुर पहुंचे सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर अनूठी पहल करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील को जरिये मोबाइल सुनवाया। खुद अपने हाथों गांव में गली-गली एंटी लार्वा छिड़काव किया। प्रतिष्ठित ग्रामीणों संग अपील की कि वह सामाजिक दूरी का अनुपालन करें। हाथ साबुन से धोयें। कोरोना से लम्बी लड़ाई है। आदतों में परिवर्तन लाना ही पड़ेगा।
वैश्विक महामारी कोरोना में अपनी चिन्ता छोड़ ख्ुाद की विधानसभा में गांव-गांव और गली-गली लाॅक डाउन का पालन कराने और वैश्विक महामारी से निजात के लिए सामाजिक दूरी के अनुपालन की मुहिम छेड़े सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने आज गांव पपियापुर में ग्रामीणों के साथ पीएम मोदी के उद्बोधन को साझा किया। कोरोना यो(ाओं को पीएम के निर्देशों का पालन कराने की नसीहत दी। कहा कि हाथ साबुन से धोयें। आस-पास के माहौल को स्वच्छ रखें, घरों से न निकलें। विपत्ति की घड़ी है। खुद बचें और लोगांे को बचायें। इस दौरान संचालन बढ़पुर एडीओ पंचायत सत्य नारायण ने किया। प्रधान अजय कुमार, सचिव राजीव सुमन, आशा व आंगन कार्यकत्री, रोजगार सेवक, कोटेदार, सफाई यो(ा व गांव के प्रतिष्ठित लोग सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मौजूद रहे
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…