लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्र नाथ त्रिवेदी ने जनहित में केन्द्र सरकार से अनुरोध करते हुए कहा…

लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्र नाथ त्रिवेदी ने जनहित में केन्द्र सरकार से अनुरोध करते हुए कहा…
लखनऊ23अप्रैल।राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्र नाथ त्रिवेदी ने जनहित में केन्द्र सरकार से अनुरोध करते हुए कहा है कि अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की ऐतिहासिक गिरावट का लाभ जन जन तक पहुँचाने की दृष्टि से पेट्रोल और डीजल के साथ साथ खाना बनाने की गैस की कीमतों में भी ऐतिहासिक कमी की जानी चाहिए।।                             श्री त्रिवेदी नेआश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान गिरावट का लाभ लेने की दृष्टि से सरकारी कम्पनी ओ.एन.जी.सी.केन्द्र सरकार से उपकर तथा रायल्टी माफ करने की माँग कर रही है साथ ही अन्य कम्पनियों की भी यही इच्छा है।हैरत की बात है कि इन कम्पनियों ने पूर्व में जब भी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार से सस्ते दामों पर कच्चा तेल लिया, कभी भी उसका लाभ जनता को देने की इच्छा नहीं रखी।उस सस्ते दौर में केन्द्र सरकार की दया से इन तेल कम्पनियों ने हजारों करोड़ की आमदनी की और जनता केन्द्र सरकार की ओर देखती रही।   प्रदेश प्रवक्ता ने लगभग दो दशकों के पूर्व के मूल्यों पर मिलने वाले कच्चे तेल के आधार पर पेट्रोल का मूल्य40रु.तथा डीजल का मूल्य25रु.प्रति लीटर करने के साथ साथ घरेलू गैस का सिलिण्डर150रु.का करने की माँग करते हुए कहा कि देश की जनता लाक डाउन के कारण सोचनीय आर्थिक स्थिति से गुजर रही है और प्रत्येक क्षेत्र में राहत की बाट जोह रही है।विश्वास है कि केन्द्र सरकार इस सन्दर्भ मे अवश्य विचार करके जनता को पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों में राहत देगी।-  सुरेन्द्र नाथ त्रिवेदी प्रदेश प्रवक्ता
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,