एसएसपी के निर्देशन में बैंक शाखा को दिए सेनेटाइजर व मास्क…
इटावा- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में इटावा जिले की मित्र पुलिस लगातार दिन रात जनता की सेवा में प्रयासरत है। पुलिस के जवान घर बार छोड़कर अपनी खुशियों को भूल कर अपनी ड्यूटी को अपना कर्तव्य व फर्ज मानकर लॉकडाउन को सफल बनाने में मेहनत कर रहे है। कहीं भूखे को रास्ते मे भोजन दे रहे है। तो कहीं जरूरतमंदों व बुजुर्गों को उनके घर जाकर दवाइयां दे रहे है। कहीं सड़क पर लोगो को घर मे रहने के लिये लगातार समझा भी रहे है।
इसी क्रम में आज एक बड़ी दरियादिली पुलिस ने दिखाई है शहर के शास्त्री चौराहे पर स्थित सबसे व्यस्त एसबीआई की मुख्य शाखा में जनपद के पुलिस विभाग ने 2000 कॉटन मास्क व 350 (100ml) सेनेटाइजर की बोतल बैंक के अधिकारियों को उपलब्ध कराए । इस अवसर पर शाखा के वरिष्ठ अधिकारी गण व एसपी सिटी डॉ रामयश व एसपी क्राइम महेश अत्रि मौजूद रहे।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…