एसडीएम पल्लवी मिश्रा ने राशन वितरण में गड़बड़ी पाए जाने पर कोटेदारों पर की कार्यवाही….. .
तहसील प्रशासन ने 200 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट खंड विकास अधिकारी को दिया…
मोहनलालगंज/ लखनऊ: कोरोना वायरस महामारी को लेकर जहाँ पूरा देश लॉक डाउन है। इसी बीच राशन कोटेदारों की राशन वितरण में गड़बड़ी करने की लगातार मिल रही हैं। शिकायतों को देखते हुए मोहनलालगंज उपजिलाधिकारी पल्लवी मिश्रा ने ग्राम पंचायत सलेमपुर विकासखंड गोसाईगंज के कोटेदार द्वारा घटतौली किये जाने की शिकायत सही पायी एवं कोटेदार पर 5000 रुपये जुर्माने के तौर पर राज्य पक्षी के तौर पर जमा किए। वही उतरवा के कोटेदार की शिकायत प्राप्त होने पर स्पष्टीकरण मांगा गया है एसडीएम ने बताया कि अगर जांच में कोटेदार दोषी पाए गए तो उन पर उचित कार्रवाई की जाएगी। वही तहसील द्वारा आज जरूरतमंदों को पका भोजन 3278 पैकेट व 75 पैकेट एनजीओ के सहयोग से वितरण हुआ। एवं नगर पंचायत गोसाईगंज व नगराम को तहसील द्वारा 50-50 लीटर तथा खंड विकास अधिकारी को 200 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट दिया गया।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…