101 किट प्रदान कर मदद के लिए बढ़ाए हाथ…
इटावा- जसवंतनगर शिवपाल सिंह महाविद्यालय के एमडी विश्वनाथ प्रताप सिंह व उनकी पत्नी सीमा यादव ने एसडीएम ज्योत्सनाबंन्धु तथा प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह को राहत सामग्री को देते हुये प्रशासनिक अधिकारियो को आश्वस्त किया है कि समूचा महाविद्यालय परिवार संकट की घड़ी मेंं आप सबके साथ है।
एसडीएम ने बताया कि महाविद्यालय परिवार की ओर से बुधवार को राहत सामग्री की 101 किटे प्रदान की गयी प्रत्येक किट मे दस किलो ग्राम आटा पांच किलो ग्राम चावल दो किलो दाल एक किलो नमक एक एक सरसो तेल, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला आदि पैकिट राहत सामग्री किट मे शामिल है। जो एक परिवार के लिये पर्याप्त सामग्री है। एसडीएम ने बताया कि महाविद्यालय परिवार के संरक्षक महावीर सिंह यादव द्वारा पूर्व मेंं एक कुन्तल दाल, पांच कुन्तल आटा राजस्व विभाग को दिया है। साथ नगर पालिका को भी दस कुन्तल आटा का सहयोग कर चुके हैंं। डीएम को एक लाख एक हजार पांच सौ रूपये का सहयोग अपने प्रतिष्ठान शिवबाला कोल्ड स्टोरेज से कर चुके है। और भविष्य मे भी आवश्यकता पढने पर सहयोग के लिये पूर्णरूप से आश्वस्त किया गया है। बुधवार को दी गयी राहत सामग्री मेंं कमल गुप्ता का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर रघुवीर सिंह यादव, अशोक यादव, आशुतोष यादव, टीटू यादव, कल्याण सिंह, मोनू यादव मौजूद रहे।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…