ज़कात-इमदाद हेल्प फाउण्डेशन का गठन मिशन कोई भूखा न रहे…

ज़कात-इमदाद हेल्प फाउण्डेशन का गठन मिशन कोई भूखा न रहे…

रामनगर/उत्तराखंड: । कोरोना महामारी के इस कठिन समय मे असहाय एवं ज़रूरतमन्द लोगों को भोजन सामग्री उपलब्ध कराने के लिए एक और संघटन वजूद में आया है । इस संगठन को नगर के विभिन्न क्षेत्रों में समाज सेवा में लगे अनेक समाज सेवी लोगों ने मिलकर गठित किया है।
इस संगठन का मकसद गरीब ,मजबूर और बेसहारा लोगों की मदद करना आदि सहित अनेक उद्देश्य है ।संगठन का नाम ज़कात-इमदाद हेल्प फाउण्डेशन रखा गया है ।
महमूद खान, अनीस अंसारी,नसीम अहमद व नईम अहमद के संरक्षण में चुनाव प्रक्रिया के तहत सर्वसम्मति से खलीक अहमद अध्यक्ष ,नौशाद सिद्दीकी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डॉ0 ताहिर सिद्दीकी कनिष्ठ उपाध्यक्ष ,आसिफ इक़बाल महासचिव , शेर मोहम्मद कोषाध्यक्ष , मौहम्मद जुल्फकार व इकरार हुसैन को सचिव ,मारूफ खान संयुक्त सचिव और ज़ाकिर हुसैन,मुशाहिद राजा ,शकील सिद्दीकी , मौहम्मद रिज़वान कार्यकारिणी सदस्य चुने गए ।

कोई भूखा न रहे मिशन के तहत फाउण्डेशन ने 25 अप्रैल से 25 मई तक विभिन्न चरणों में नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में आपसी सहयोग से 2000 खाद्य सामग्री किट बांटने का निर्णय लिया है ।

वरिष्ठ पत्रकार समीम दुर्रानी की रिपोर्ट…