विश्व की सोशल मीडिया सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी फेसबुक और रिलायंस इंडस्ट्रीज की…

विश्व की सोशल मीडिया सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी फेसबुक और रिलायंस इंडस्ट्रीज की…

जियो प्लेटफार्म के बीच हो रही एफ डी आई डील पर देश के रिटेल व्यापारियों ने चिंता जताई…

भारत सरकार से व्यापारियों ने प्रारंभिक स्तर पर इस डील पर निगाह रखने एवं समीक्षा करने की मांग की…

देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए भारत के रिटेल व्यापारियों को विदेशी कंपनियों के हर प्रकार के पंजों से बचाना होगा: संजय गुप्ता…

लखनऊ: सभी भारतीय कंपनियों को भी देश हित में, विदेशी कंपनियों को भारत का रिटेल व्यापार सौंपने से बचना चाहिए।राष्ट्रीय आपदा के बाद अर्थव्यवस्था को मजबूत करना देश के हर नागरिक की जिम्मेदारी, उस में भारतीय बड़े औद्योगिक घरानों को भी अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभानी चाहिए।देश की पूंजी देश में ही रहे इस बात का लक्ष्य बड़ी कंपनियों को निर्धारित करना होगा। देश में उत्पादक,डिस्ट्रीब्यूटर , थोक, रिटेल व्यापारियों की चैन बनी रहनी चाहिए , इसके टूटने से बेरोजगारी को बढ़ावा मिलेगा किसी भी एफडीआई समझौते को देश का व्यापारी अब चुपचाप खामोशी से नहीं देखेगा ।देश के व्यापारियों ने केंद्र सरकार से फेसबुक और जिओ के बीच हो रही डील पर प्रारंभिक चरण में समीक्षा करते हुए देश के व्यापारियों के हितों की रक्षा करने की चिंता करने की मांग की । वैश्विक महामारी से निपटने के बाद विश्व के हर देश की चिंता एवं विश्व के हर दिग्गज कंपनियों की चिंता अपनी अर्थव्यवस्था और अपनी पूंजी को मजबूत करने की होगी ,भारत के बड़े उपभोक्ता बाजार के माध्यम से अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर विश्व की हर कंपनी और विश्व के हर देश की पैनी निगाह बनी हुई है,तथा अनेक कंपनियां और देश एक ओर जहां राष्ट्रीय आपदा से लड़ने का काम कर रहे हैं ,दूसरी और भविष्य में अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की तैयारी की दिशा में भी काम कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने विश्व की सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक और रिलायंस के जिओ प्लेटफार्म के बीच हो रही एफडीआई डील पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा इस डील से देश के रिटेल व्यापारियों के रिटेल व्यापार पर कब्जा करने का एक नया अध्याय फिर शुरू होने जा रहा है व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा केंद्र सरकार को इस डील की प्रारंभिक स्तर पर ही समीक्षा एवं चिंता करनी होगी क्योंकि राष्ट्रीय आपदा के बाद देश की अर्थव्यवस्था को देश का रिटेल सेक्टर एवं देश का कृषि क्षेत्र ही अर्थव्यवस्था को पुनः मजबूत करने का सबसे बड़ा आधार होगा ऐसे में भारत का रिटेल ट्रेड भारतीय व्यापारियों के ही हाथ में रहे इस बात की पूरी चिंता केंद्र सरकार को करनी होगी व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा उत्पादक,डिस्ट्रीब्यूटर,थोक एवं रिटेल व्यापार की चैन टूटनी नहीं चाहिए , यदि यह चैन टूटती है तो देश में बेरोजगारी को बढ़ावा मिलेगा,उन्होंने साथ में कहा देश के बड़े औद्योगिक घरानों को अपनी कंपनी को 2021 तक कर्ज मुक्त रखने का लक्ष्य निर्धारित करने का पूरा अधिकार है, किंतु देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो यह उनका पहला कर्तव्य होना चाहिए अतः उन्होंने देश के रिटेल व्यापारियों के हित में रिलायंस से भी यह डील ना करने और रद्द करने की गुजारिश की।

“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,