कोविड-19 स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच के लिए 21 लोगों के लिए सैंपल…
मऊ 10 दिनों 7 मौत सीएमओ के आदेश पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम मृतक के घर वालों के लिए सैंपल…
मोहनलालगंज/लखनऊ बीते दिनों में मऊ गांव में हुई मौतों की खबर से स्वास्थ्य विभाग महकमों में हड़कंप मच गया जिसके बाद मोहनलालगंज के ग्राम मऊ स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच की 25 किट लेकर स्थानीय पुलिस के साथ जा पहुंची और जहाँ पर कुल 21 लोगों की जांच के लिए सैम्पल लिए गए हैं कुछ दिनों ग्राम सभा मऊ में 10 दिनों में 7 लोगो की मारने की खबर से लोगो मे दहशत फेल गई जिसको देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक को सूचना दी गई अधीक्षक ने निरीक्षण किया उसके पश्चात सीएमओ के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मऊ पहुंची और मृतकों के परिवार वालों के जांच के सैंपल लेकर भेजे गए परिवार वालो के नाम है: 1.त्रिलोकी पुत्र प्रभु उम्र 65 वर्ष 2.कमलेश पत्नी त्रिलोकी उम्र 60 वर्ष 3.यस पुत्र स्वर्गीय रमेश उम्र 15 वर्ष 4.कन्हैया पुत्र स्वर्गीय रमेश उम्र 13 वर्ष 5.राकेश पुत्र त्रिलोकी उम्र 35 वर्ष 6.सलीम पुत्र स्वर्गीय रहमत अली उम्र 25 वर्ष 7.फरीदा पत्नी स्वर्गीय रहमत अली उम्र 60 वर्ष 8.रन्नो पत्नी स्वर्गीय कुन्नू उम्र 48 वर्ष 9.हरिशंकर पुत्र स्वर्गीय उम्र 19 वर्ष 10.रवि पुत्र स्वर्गीय कुल्लू उम्र 22 वर्ष 11.अभिषेक पुत्र स्वर्गीय कुल्लू उम्र 18 वर्ष 12.अफसाना पत्नी मोहम्मद रियाज उम्र 35 वर्ष 13.साबरा बेगम पत्नी ऊलायत अली उम्र 70 वर्ष 14.समा पुत्री स्वर्गीय मोहम्मद कमर उम्र 25 वर्ष 15.आफरीन पुत्री रियाज उम्र 14 वर्ष 16.रुकसाना पत्नी स्वर्गीय मोहम्मद कमर उम्र 48 वर्ष 17.कलावती पत्नी स्वर्गीय सुंदर उम्र 70 वर्ष 18.राधा पत्नी स्वर्गीय उम्र 50 वर्ष 19.तिरुपति स्वर्गीय विष्णु कुमार गुप्ता उम्र 25 वर्ष 20.आयुष पुत्र विष्णु कुमार गुप्ता उम्र 23 वर्ष 21.राम कुमार पुत्र स्वर्गीय राम प्रसाद यादव उम्र 70 वर्ष जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह कन्फ़र्म हो पायेगा।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…