अभियुक्त सबर अली पुत्र उस्मान अली को गिरफ्तार कर रिमांड हेतु श्रीमान न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया…
जनपद बहराइच थाना – जरवलरोड
म0ुअ0स0ां – 81/2020 धारा 269,270,271,188 IPC
भववरण – दिनांक 09.04.2020 को चालक सबर अली पत्रु उस्मान अली निवासी विशुनापुर थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर द्वारा वाहन
सां0 MH02ER0375 पिकअप पर 30 सवारी मुंबई से बैठा कल बलरामपुर जाते समय घागरा घाट चेकिंग बैरियर पर उ0नि0 बृजराज प्रसाद मय हमराही कर्मचारी गण के चालक द्वारा नागदा उनका उल्लंघन करने तथा करो ना वायरस फैलाने की रोकथाम में चालक के विरुद्ध म0ुअ0सां0 81/2020 धारा 269,270,271,188
IPC मैं पंजीकृत कर चालक को 14 दिवस क्योंरेंटाइन बसैया पाते में रखा गया था बाद समाप्त 14 दिवस क्योंरनटाइन होने के बाद आज दिनांक 22.04.2020 को मुकदमे में नामित अभियुक्त चालक सबर अली पुत्र उस्मान अली निवासी विशुनापुर थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर रिमांड हेतु श्रीमान न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया
अभियुक्त का नाम पता-
1. सबरअली पत्रु उस्मन अली निवासी विशुनापुर थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर
पुलिश टीम –
1. उ0दन0 उदित कुमार वर्मा
2. का0 विनोद कुमार
पत्रकार कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…