IACC के चेयरमैन मुकेश सिंह ने 500 परिवारों के लिए तहसील प्रशासन को राशन उपलब्ध कराया…
एसडीएम पल्लवी मिश्रा ने गोसाईगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण…
लखनऊ देश मे लॉक डाउन की घोषणा के पश्चात से ही सरकार से साथ-साथ समाज सेवी संस्थाओं के साथ ही समाजसेवी लगातार जरूरतमंद लोगों तक राशन पहुंचाने का काम कर रहे हैं । जिससे कि लॉक डाउन में कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे वही मोहनलालगंज एसडीएम पल्लवी मिश्रा के अथक प्रयासों से इंडो अमेरिकन कॉमर्स लखनऊ चैप्टर के चेयरमैन मुकेश कुमार सिंह द्वारा तहसील मोहनलालगंज के 500 जरूरत मंद परिवारों को गोद लिया था।कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन ने बहुत से लोगों के रोजगार का लॉक डाउन कर दिया है। ये वो लोग है, जो रोजाना कमाते और खाते थे। फिर भी वो महामारी से निपटने में प्रशासन और सरकार के साथ खड़े हैं। ऐसे लोगों के सामने राशन का संकट खड़ा न हो, इसलिए समाजसेवी और स्वयंसेवी संस्थाओं ने मदद का हाथ बढ़ाया है। वो ऐसे जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कर उनके घर राशन पहुंचा रहे हैं, ताकि महामारी के बीच भुखमरी जैसी दूसरी बीमारी ने फैले।वही आज इंडो अमेरिकन कॉमर्स के लखनऊ के चेयरमैन मुकेश कुमार सिंह ने मोहनलालगंज तहसील के 500 परिवारों को राशन उपलब्ध करवाया जिसमे आटा चावल दाल मसाला नमक एवं तेल उपलब्ध कराया। वही तहसील द्वारा आज पका भोजन 3167 पैकेट व 230 पैकेट एनजीओ के सहयोग से बांटा गया। वही उपजिलाधिकारी पल्लवी मिश्रा द्वारा गोसाईगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया गया।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…