युग परिवर्तन की बेला में आओ हम सब मिलकर साथ चलें – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रामनगर…

युग परिवर्तन की बेला में आओ हम सब मिलकर साथ चलें – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रामनगर…

रामनगर/उत्तराखंड-: “भारत मां की सन्ताने हम,शीश झुकाना क्या जानें,धरा उठा लें,गगन झुका दें,उठें चलें सीना तानें।” जो व्यक्ति,जो समाज दूसरों के सुख के लिए कष्ट सहता है,जिन्हें सेवा की आवश्यक्ता है,उनकी सेवा करता है, जिन्हें मदद की जरूरत है, उनकी मदद करता है, दीन-दुखियों को ईश्वर मानकर अपना सर्वस्व अर्पण करता है, वह पवित्र है। इसी समभाव को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, रामनगर द्वारा ग्राम करनपुर,धनखोला, देवीपुर, भवानीपुर और ग्राम देवीपुर बासीटीला के 82 जरूरतमन्द परिवारों को राशन सामग्री (दाल, चावल, आटा, सोयाबीन बड़ी,तेल, धनियां, हल्दी, मिर्च और नमक) एवं मास्क का वितरण किया गया। इस मौके पर जिला कार्यवाह अरविन्द राव, जिला प्रचारक गौरव मूसला, खण्ड कार्यवाह जगदीश तिवारी, तहसील प्रचारक बिक्रम नगरकोटी, विधायक दीवान सिंह बिष्ट, स्वयंसेवक नवीन पोखरियाल, पूर्व नगरपालिका चेयरमैन भगीरथ लाल चोधरी, मनीष अग्रवाल, प्रकाश थापा, बलदेव रावत, ब्रह्मदेव झा सहित सभी ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

वरिष्ठ पत्रकार समीम दुर्रानी की रिपोर्ट…