कोई भूखा न रहे कि मुहीम पहुची पिरूमदारा क्षेत्र…
Covid-19″ के चलते लॉक डाउन की स्तिथि में भी क्षेत्र के युवा,बिना किसी हिचकिचाहट के गरीब व असहाय लोगो की मदद बढ़ चढ़ कर रहे…
रामनगर/उत्तराखंड:- कोई भूखा न रहे कि मुहीम पहुची पिरूमदारा क्षेत्र के युवाओं द्वारा बनाई गई यह मुहीम अग्रसर बढ़ती जा रही है “covid-19” के चलते लॉक डाउन की स्तिथि में भी क्षेत्र के युवा,बिना किसी हिचकिचाहट के गरीब व असहाय लोगो की मदद बढ़ चढ़ कर रहे हैं जिससे की कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे हर दिन अलग-अलग जगह जाकर लोगो को निःशुल्क राशन किट वितरित कर रहे हैं जैसे कानियाँ, पीरूमदारा, साबल्दे, टाडाँ, लखनपुर,जिससे कुछ लोगो को राहत मिलेगी “कोरोना वायरस” की महामारी ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है जिससे बचने का सिर्फ एक ही तरीका है “लॉक डाउन” लेकिन इससे कुछ लोगो की परेशानी बढ़ गई है जिसे क्षेत्र के युवा एक हद तक जनता की परेशानी कम करने में लगे हुए है जिनके पास राशन कार्ड नही ,छप्पर का घर कोई कमाने वाला नही बिलकुल गरीब ,विधवा ,विकलागं,आदि को प्रथमिकता से राशन बाटाँ जा रहा है आज लगभग 60 किट बाटीं गयी ये आगे भी लगातार बाटाँ जायेगा जिससे #कोई भूखा ना रहे इस दौरान अतब दुर्रानी, विनोद रावत ,करन वीर सिंह डंगवाल, सनप्रीत सिंह ,गर्वित चिल्वाल, मोहन पवार आदि वरिष्ट पत्रकार समीम दुर्रानी के दिशा निर्देश मे इस मुहीम को चला रहे हैं ।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट,,,