Covid-19 के चलते कोरोना वोररिर्स “डॉक्टरों” द्वारा तेज़ी से थर्मल स्क्रीनिंग शुरू,3 टीमें गठित की गई…

Covid-19 के चलते कोरोना वोररिर्स “डॉक्टरों” द्वारा तेज़ी से थर्मल स्क्रीनिंग शुरू,3 टीमें गठित की गई…

भारतीय पत्रकार संघ”के प्रदेश अध्यक्ष समीम दुर्रानी ने उनका आभार व्यक्त कर उनकी हौसला अफजाई की…

रामनगर/उत्तराखंड:-क्षेत्र में covid-19 के चलते कोरोना वोररिर्स “डॉक्टरों” द्वारा तेज़ी से थर्मल स्क्रीनिंग शुरू हो चुकी है जिससे संदिग्धों का पता जल्द से जल्द लगाया जा सके जिसके लिए 3 टीमें गठित की गई है डॉoराशिद अहमद एवं डॉoसौरभ चौहान द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मोहल्ला इंद्रा कॉलोनी उत्तरी खताड़ी के 150घरों की स्क्रीनिंग हो चुकी है इस दौरान “भारतीय पत्रकार संघ”के प्रदेश अध्यक्ष समीम दुर्रानी ने उनका आभार व्यक्त कर उनकी हौसला अफजाई की और कहा कि इस “कोरोना वायरस” के संकट के समय आप ही देवदूत बनकर देश के लोगो को बचा रहे हैं आपका यह कार्य सराहनीय है उन्होंने अपने पूरे परिवार की थर्मल स्क्रीनिंग करवाई और जनता से भी कहा कि डरने की बिल्कुल भी ज़रूरत नहीं है उन्होंने डॉक्टरों का सहयोग कर स्क्रीनिंग करवाने व लॉक-डाउन का पालन कर घरो में रहने की अपील की थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान वॉर्ड नo9 के वॉर्ड मैम्बर शिल्पेंद्र बंसल ने भी डॉक्टरों द्वारा हो रही स्क्रीनिंग के लिए जनता से अपील की की कोई भी इससे डरे नही यदी घर मे कोई भी बीमार हो तो उसे छिपाए नही बल्कि उसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दे जिससे कोरोना संदिग्धो पता लगाया जा सके वही नगर पालिका में कार्यरत धन सिंह खत्री ने भी कोरोना वोररिर्स के बीच अपनी अहम भूमिका निभाई है उन्हीं के सहयोग से घर-घर जाकर थर्मल स्क्रीनिंग पूरी हो पाई है इस दौरान #कोरोना वोररिर्स#डॉo राशिद अहमद,डॉ o सौरभ चौहान के साथ-साथ फार्मासिस्ट भीमराज पूरी, मनोज कुमार,नगर पालिका कार्यकर्ता धन सिंह खत्री, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता परवीन,आशा कार्यकर्ता नरगीस,आदि मौजूद रहे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…