उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ डीएम एसपी ने की बैठक…

उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ डीएम एसपी ने की बैठक…

जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन कुमार मिश्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में कहा कि लाॅकडाउन के प्रथम फेस के दौरान जनपदवासियों द्वारा बरती गयी सतर्कता के कारण अभी तक जनपद में कोई पाज़िटिव केस सामने नहीं आया है, जो जनपद के लिए अच्छी बात है। उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों से आवश्यक सामग्री की आपूर्ति में पूर्व की भांति सहयोग बनाये रखने की अपेक्षा की गयी।
डीएम व एसपी ने बैठक के माध्यम से जनपदवासियों का आहवान किया कि लाॅकडाउन-2 के दौरान भी पूरी सतर्कता बरतें तथा कड़ाई के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने-अपने घरों में रहें। यदि किन्हीं अपरिहार्य कारणों से घर के बाहर निकलना पड़े तो मास्क लगाकर ही निकले। डीएम व एसपी ने सभी लोगों से ‘‘आरोग्य सेतु एैप’’ को डाउनलोड करने की अपील करते हुए कहा कि इस एैप के बारे में दूसरे लोगों को भी जागरूक करें ताकि अधिक से अधिक लोग एैप को डाउनलोड कर सकें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर टी.एन. दुबे, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ. बलवन्त सिंह, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद बहराइच पवन कुमार, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार, उपायुक्त उद्योग मोहन कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी व उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारी कुलभूषण अरोड़ा, बृजमोहन मातनहेलिया, शीतल प्रसाद अग्रवाल, मनीष मल्होत्रा, मनोज गुप्ता, दीपक सोनी, अशोक मातनहेलिया, भगवान मित्तल, विनोद टेकड़ीवाल, महेश गुप्ता, सुजीत गुप्ता, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

पत्रकार कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट..