06 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार चोरी के 11 दो पहिया वाहन 01 तमंचा 315 बोर मय कारतूस बरामद…
जनपद जौनपुर/थाना सरपतहाॅं दिनांक 20.04.2020 को थाना सरपतहाॅ पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान संसारपट्टी बैरियर प्वाइंट पर 03 मोटर साइकिलों पर सवार 06 शातिर अभियुक्तों 1.शिवशंकर, 2.अनुराम उर्फ इन्दल, 3.मोहित, 4.गोलू, 5.राजेश उर्फ मोनू, 6.इन्दू उर्फ इन्दल को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनमें अभियुक्त शिवशंकर के विरूद्ध जनपद जौनपुर, सुल्तानपुर, अम्बेडकर नगर व आजमगढ़़ के विभिन्न जनपदों में वाहन चोरी, लूट, आम्र्स एक्ट आदि के 15 अभियोग, अभियुक्त अनुराग उर्फ इन्दल के विरूद्ध जनपद सुल्तानपुर, जौनपुर व आजमगढ़ के विभिन्न थानों में वाहन चोरी आदि के 06 अभियोग, अभियुक्त मोहित के विरूद्ध जनपद सुल्तानपुर, जौनपुर व आजमगढ़ के विभिन्न थानों में वाहन चोरी के 06 अभियोग, अभियुक्त गोलू के विरूद्ध जनपद सुल्तानपुर, जौनपुर व आजमगढ़ के विभिन्न थानों में वाहन चोरी आदि के 06 अभियोग, राजेश उर्फ मोनू के विरूद्ध जनपद सुल्तानपुर, आजमगढ़ व जौनपुर के विभिन्न थानों मंें वाहन चोरी आदि के 06 एवं इन्दू उर्फ इन्दल के विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानोंमें वाहन चोरी आदि के 06 अभियोग पंजीकृत हैं।
पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वह लोग जनपद आजमगढ़ जौनपुर, सुल्तानपुर आदि जनपदों से वाहनों की चोरी कर, उनकी नम्बर प्लेट बदलकर, ग्राहक मिलने पर वाहनों को बेच देते हैं।
इस सम्बन्ध में थाना सरपतहाॅ पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. शिवशंकर निवासी ग्राम भेला थाना सरपतहां जनपद जौनपुर।
2. अनुराग उर्फ इन्दल निवासी मौना थाना अखण्डनगर जनपद सुल्तानपुर।
3. मोहित निवासी बारी सहजन थाना अखण्डनगर जनपद सुल्तानपुर।
4. गोलू निवासी मेवपुर मगरसन थाना करौंदीकला जनपद सुल्तानपुर।
5. राजेश उर्फ मोनू निवासी समोधपुर थाना सरपतहाॅ जनपद जौनपुर।
6. इन्दू उर्फ इन्दल निवासी पिपरौल थाना सरपतहाॅ जनपद जौनपुर।
बरामदगी
1. चोरी की 11 मोटर साइकिलें।
2. 01 तमंचा 315 बोर मय कारतूस।
“हिंद वतन समाचार” की रिपोर्ट, , ,