*महिला पत्रकार से बर्बरता करने वाला शातिर अपराधी ढाई महीने बाद गिरफ्तार*
*पत्नी पूजा पहले ही गिरफ्तार हो चुकी है: एक आरोपी अलीगढ़ से हुआ था गिरफ्तार, कई अभी भी फरार*
*”हिंद वतन समाचार” ने 4 फरवरी को प्रमुखता से चलाई थी खबर…..*
*”हिंद वतन समाचार” में 4 फरवरी को चली खबर* 👆
*लखनऊ/नई दिल्ली।* महिला पत्रकार को बंधक बनाकर लूट, मारपीट करने एवं अश्लील वीडियो बनाए जाने की घटना के मुख्य अभियुक्त सनी को पूर्वी दिल्ली की पुलिस ने घटना के दो महीने 20 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में उसकी पत्नी पूजा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है तथा एक आरोपी राजेश को अलीगढ़ से गिरफ्तार किया गया था।
बताते चलें कि पूर्वी दिल्ली में महिला पत्रकार अनिता को साजिश के तहत बंधक बनाकर मारपीट करने, सोने की चेन, अंगूठी व मोबाइल लूटने और अश्लील वीडियो बनाने की ये घटना 29 जनवरी को उस समय घटी थी जब धरना-प्रदर्शन के कवरेज से महिला पत्रकार लौट रही थी, तभी शातिर अपराधी सोनी व उसके साथियों श्रीकांत, डाक्टर, नवीन, एवं राजेश व अन्य ने उसे अगवा कर लिया था और एक मकान मे ले जाकर उसके साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट और लूटपाट कर अश्लील विडियो बनाई थी। शुरू में दयालपुरी थाने की पुलिस के इस मामले में आरोपी अपराधियों का पक्ष लेने एवं घटना की रिपोर्ट मामूली धाराओं में दर्ज किए जाने से नाराज पत्रकारों द्वारा थाने के बाहर प्रदर्शन किए जाने के बाद एसीपी (गोकुलपुरी) के निर्देश पर पुलिस ने धाराएं बढ़ाई तथा मुख्य आरोपी शातिर अपराधी सोनी की गिरफ्तारी के लिए जब पुलिस ने उसके घर दबिश दी तो उसने वह उसकी पत्नी पूजा ने हमलाकर एक एसआई व 2 सिपाहियों को घायल कर दिया था। हमले के बाद सनी भाग निकला था जबकि उसकी पत्नी पूजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
अपराधी सनी अपने साथियों के साथ भगत विहार में जुए-सट्टा आदि खिलवाता था, जिसकी खबर “बीबीसी लाइव” न्यूज पोर्टल एवं “युवा जनसेवक” अखबार की संवाददाता अनिता ने छापी थी, इसी को लेकर सनी व उसके साथी अनिता से रंजिश रखे हुए थे। *”हिंद वतन समाचार”* ने इसकी खबर 4 फरवरी को चलाई थी। इस मामले के अन्य फरार अपराधियों की अभी गिरफ्तारी होना बांकी है। पूर्वी दिल्ली के पत्रकारों ने मांग की है कि फरार आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाए।
*विशेष संवाददाता विजय आनंद वर्मा की रिपोर्ट, , ,*