बांके बिहारी एजुकेशन के द्वारा अध्यक्ष नवनीत अग्रवाल के नेतृत्व में इस Covid 19 कोरोना वायरस की महामारी के चलते…
अध्यक्ष समीम दुर्रानी सहित सभी सस्ता गल्ला विक्रेताओ को निःशुल्क मास्क के पैकेट व सेनेटाइजर वितरित किए…
रामनगर/उत्तराखंड: बांके बिहारी एजुकेशन के द्वारा अध्यक्ष नवनीत अग्रवाल के नेतृत्व में इस #Covid 19# कोरोना वायरस की महामारी के चलते आज अध्यक्ष समीम दुर्रानी सहित सभी सस्ता गल्ला विक्रेताओ को निःशुल्क माष्क के पैकेट व सेनेटाइजर वितरित किए और कहा कि गरीब जनता राशन लेने आती है उन्हें ये वितरित करे जिससे इस भयंकर बीमारी से बचा जा सकता है क्योंकि इस बीमारी का इलाज ही “बचाव” है जैसे सोशल डिस्टेनसिंग, हाथों को “बार बार धोना”,आदि इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार व भारतीय पत्रकार संघ के अध्यक्ष समीम दुर्रानी ने नवनीत अग्रवाल व उनकी पूरी टीम की सराहना करते हुए कहा जो बीड़ा “बांके बिहारी एजुकेशन सोसाइटी”ने उठाया है उससे जनता को काफी हद तक मदद मिल सकेगी और देश मे भाई चारे का संन्देश भी जाएगा “बांके बिहारी एजुकेशन सोसाइटी”लगातार जनता की सेवा में लगे हुए है इस समय जब गरीब व्यक्तियों के पास माष्क व सैनिटाइजर खरीदने के पैसे नही है ऐसे में मुफ्त माष्क व सेनेटाइजर वितरित कर रहे हैं उनका यह कार्य सराहनीय है इस दौरान नवनीत अग्रवाल, कविता अग्रवाल, अंकुर भटनागर, राजीव सेक्सना अखिल मेहरोत्रा, खुश्बू गिन्ती, ऋतु गिन्ती ,इशिका अग्रवाल , यशवर्धन अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…