सामाजिक कार्यकर्ता युवाओं ने उठाया गरीब लोगों को “खाद्य सामग्री” वितरित करने का बीड़ा…

सामाजिक कार्यकर्ता युवाओं ने उठाया गरीब लोगों को “खाद्य सामग्री” वितरित करने का बीड़ा…

जिसकी शुरुआत आज डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर “भारतीय पत्रकार संघ” के प्रदेश अध्यक्ष समीम दुर्रानी द्वारा की गई…

रामनगर/उत्तराखंड:- क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता युवाओं ने उठाया गरीब लोगों को “खाद्य सामग्री” वितरित करने का बीड़ा जिसकी शुरुआत आज डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर “भारतीय पत्रकार संघ” के प्रदेश अध्यक्ष समीम दुर्रानी द्वारा की गई इस दौरान समीम दुर्रानी ने युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हमारे भारत देश मे युवाओं द्वारा एक ऐसी “पहल” की जा रही है जो शायद इससे पहले कभी नही हुई आज हर देश वासी एक साथ खड़ा है इस पुण्य के कार्य में अपना योगदान देना एक बहुत बड़ी बात है युवाओं ने इस मुहीम का नाम #कोई भूखा न रहे#रखा है क्योंकि उनका संकल्प है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे जिसके तहत वह क्षेत्र में घर-घर जाकर गरीब परिवारो को खाद्य सामग्री की किट जिसमे आटा,दाल ,चावल,तेल, नमक बिस्किट आदि निःशुल्क वितरित कर रहे हैं।उनका कहना है कि जब तक “लॉक डाउन” रहेगा हम तब तक लोगो की सेवा में लगे रहेगे और उन्होंने कहा की हम सब मिलकर “लॉक डाउन”के सभी नियमो का पालन करे माष्क पहने सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रहे घरो के अन्दर रहे तभी इस भंयकर बिमारी से जीत सकते है युवाओं ने अभी तक बेड़ाझाल,आमडंडा , करनपुर,शिवलाल पुर पान्णे,बेलगढ़ आदि जगह पर खाद्य सामग्री किट वितरित की। उन्होंने कहाँ की नगर व ग्रामीण मे कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे ऐसा कोई भी व्यक्ति हो फोन पर सम्पर्क कर सकता उनके घर पर ही राशन किट पहुचा दि जायेगी यह कार्य अतब दुर्रानी, सनप्रीत सिंह(सेम्पी), विनोद रावत,मोहन पवार, नितिन आदि युवाओं द्वारा किया जा रहा है ।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…