सोशल डिस्टेंसिंग के बीच एसडीएम पल्लवी मिश्रा सहित पुलिस प्रशासन का किया भव्य स्वागत…
कोविड-19 कुशल कार्य को देखते हुए मंडल अध्यक्ष एवं सिसेंडी के लोगों ने की फूलों वर्षा…
मोहनलालगंज/लखनऊ: मोहनलालगंज में कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए मोहनलालगंज भाजपा मंडल अध्यक्ष सुधांशु सिंह के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सिसेंडी बाजार में लोगो ने पुष्प वर्षा कर कोरोना वारियर्स का आभार जताया ।सिसेंडी कस्बे के लोगो ने छतों से कोरोना वारियर्स पर पुष्पो कि वर्षा की जिसमे बच्चे, बुजुर्ग, व युवाओ के साथ ही तमाम मंडल कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।सोमवार को मोहनलालगंज एसडीएम पल्लवी मिश्रा, एसीपी संजीव कुमार सिन्हा, इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला अन्य पुलिसकर्मियों के साथ सिसेंडी कस्बे में पैदल भ्रमण कर लॉक डाउन का जायजा ले रहे थे।सिसेंडी कस्बे में जिला महामंत्री रामलाल वर्मा, मोहनलालगंज भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुधांशु सिंह, मंडल महामंत्री अंजनी शुक्ला, जीतू सिंह प्रदीप सिंह ,सहित तमाम मण्डल कार्यकर्ताओं ने कस्बे वासियों के सहयोग से कोरोना वारियर्स पर पुष्प वर्षा कर उनका आभार जताया। लोगों का प्यार पाकर एसडीएम पल्लवी मिश्रा ने व एसीपी संजीव कुमार सिन्हा ने सभी का आभार व्यक्त किया। एसडीएम ने लोगों से कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई पर विजय पाने के लिए हर प्रकार से सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिस तरह आप लोग लॉक डाउन का पालन कर रहे है। उसी तरह शासन प्रशासन का सहयोग करते रहे। हम इस महामारी पर विजय जरूर हासिल करेंगे। वही भाजपा मंडल अध्यक्ष सुधांशु सिंह ने पुलिसकर्मियों, डॉक्टर्स , मीडिया कर्मियों,व अन्य को कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई का असली हीरो बताया। सिसेंडी कस्बा वासियों ने अपनी छतों से कोरोना वारियर्स पर फूलों की वर्षा की जिसमें , बच्चे, बुजुर्ग, युवाओं, के साथ ही मंडल के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे ।वही जिला महामंत्री व मंडल अध्यक्ष द्वारा एसडीएम पल्लवी मिश्रा व एसीपी संजीव कुमार सिन्हा व इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला को धन्यवाद पत्र दिया गया।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…