सहकारिता मंत्री के जेष्ठ पुत्र व भाजपा नेता गौरव वर्मा द्वारा तीनों क्रय केंद्रों पर फीता काटकर किया शुभारंभ…
कैसरगंजत/ जरवल- जरवल के गेहूं क्रय केंद्र ब्लॉक परिसर,नासिरगंज व पवही में गेहूं खरीद का शुभारंभ किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री के जेष्ठ पुत्र व भाजपा नेता गौरव वर्मा द्वारा सभी किसानों को तिलक लगाकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया तथा तीनों क्रय केंद्रों पर गेहूं की तौल चालू की गई तथा गेहूं खरीद के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के पूर्णतया पालन पर बल दिया गया।
सोमवार को जरवल के क्रय केंद्र ब्लॉक परिसर मैं भाजपा नेता गौरव वर्मा के द्वारा पूजन अर्चन के उपरांत फीता काटकर गेहू खरीद का शुभारंभ किया गया इस दौरान 10 कुंतल गेहूं की खरीद की गई तत्पश्चात क्रय केंद्र नासिर गंज परसा मैं श्री वर्मा द्वारा उपस्थित किसानों का गेहूं तोलकर क्रय केंद्र चालू किया गया यहां लगभग 15 कुंतल गेहूं की खरीद की गई इसी क्रम में ग्राम पवही में बतौर मुख्य अतिथि श्री वर्मा द्वारा गेहूं क्रय केंद्र का शुभारंभ किया गया जहां पर उपस्थित किसान से 5 कुंटल गेहूं की खरीद दर्ज की गई भाजपा नेता ने जरवल में उपस्थित किसानों को बताया कि किसानों को उनकी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। करोना कोविड 19 महामारी को देखते हुए नितांत सोशल डिस्टेंसिंग के दायरे में खरीद सुनिश्चित की जानी चाहिए तथा
किसानों की फसल को क्रय केंद्रों के अलावा, उनके खेतों पर भी खरीदने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए तथा हाॅटस्पाॅट के साथ ही अन्य स्थलों को व्यापक स्तर पर सैनेटाइज कराएं जिससे किसानो एवं कर्मचारियों को संक्रमित होने से बचाया जा सके।
इस मौके पर उनके साथ अध्यक्ष राममूर्ति वर्मा, पवन वर्मा,सुबोध वर्मा,कृष्ण मोहन वर्मा मोनू सचिव (डढैला) सीताराम वर्मा छोटे लाल वर्मा प्रधान प्रतिनिधि,सचिव जोखू लाल निषाद, कृष्ण मोहन वर्मा, सीताराम वर्मा, अंगद वर्मा, सुभाष शुक्ला,रामराज वर्मा, गुरू प्रसाद वर्मा व हसीब समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे।
पत्रकार कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…