घर में बैठकर बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक समय का कर रहे सदुपयोग…
कानड़। अपने सपनों से समझौता कर चुके हैं लोग लॉकडाउन में हो रहे बोर, तो बच्चे दे रहे कोरोना वायरस से लड़ने की सीख, होगा टाइमपास लॉकडाउन होने के बाद लोग घरों में बैठे हैं, जिससे कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके।
कानड़ में झण्डा चौक में लॉकडाउन के बीच घर में बैठे कर शिवानी राठौर व उनकी दादी लीलाबाई राठौर इस समय का सदुपयोग कर रहे हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक वह काम कर रहे हैं, जिसमें उनका मन लगे। ताकि वह घर में रहकर लोग बोर न हों और लोगों को पेंटिंग के माध्यम से लाँकडाउन में घर में रहने की अपील कर रहे हैं
संवादाता गोवर्धन कुम्भकार की रिपोर्ट…