काठमांडो से पैदल चलकर नेपालगंज पहुँचे पचासों भारतीये मज़दूर…

काठमांडो से पैदल चलकर नेपालगंज पहुँचे पचासों भारतीये मज़दूर…

रुपईडीहा बहराइच-पड़ोसी देश नेपाल के बाँके जनपद के नेपालगंज में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जनपद के निवासी 53 भारतीय मजदूर नेपाल की राजधानी काठमांडू से सात दिनों तक पैदल चलकर पहुँचे।
इन सभी भारतीय मज़दूरों ने बताया कि हम लोग काठमांडू में ईट भट्टे पर काम करते थे लेकिन लॉकडाउन के कारण मालिक ने कुछ पैसा देकर भगा दिया ।काठमांडो से सवारी साधन न मिलने के कारण हम लोग कभी पैदल तो कभी वाहनों में बैठकर यहां तक पहुंच पाए हैं।
सवाल अब यह बना कि नेपाल व भारत में दोनों तरफ लॉक डाउन है ऐसी स्थिति में इन मजदूरों को नेपाली सीमा से भारतीय सीमा के अंदर कैसे भेजा जाए।
इनके साथ गोद के बच्चों के अतिरिक्त लड़के और लड़कियां भी हैं।अब इनके पास न तो खाने के लिए कोई वस्तु हैं न बिछाने के लिए बिस्तर ना रहने के लिए कोई ठिकाना है इनमें कुछ बीमार भी हो चुके हैं। नेपाली प्रशासन ने इन लोगों अभी तक कुवारेंटीन सेंटर भी नहीं पहुँचाया है।
अब देखना होगा कि इन मजदूरों को नेपाली अधिकारी कवारेंटिंन करवाते हैं
या भारतीये क्षेत्र में भेजने में की जुगत लगाते हैं।
समाचार लिखे जाने तक नेपाली पुलिस सभी मज़दूरों को बी0पी0 चौके पर ही रोके हुये है।

संवाददाता-कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…