एसडीएम व सीओ की मौजूदगी में गरीबो को बाटे गए खाघ सामग्री के पैकेट…

एसडीएम व सीओ की मौजूदगी में गरीबो को बाटे गए खाघ सामग्री के पैकेट…

प्रधान म्याऊँ बराबर करा रहे गाँव को सेनेटाइज…

कासगंज पटियाली तहसील ब्लॉक गंजडुंडवारा के ग्राम म्याऊँ में कोरोना के चलते पूरे गाँव मे प्रधानपति समाज सेवी अरशद खान अपने हाथ से दवा का छिड़काव कर सेनेटाइज कर रहे है जिससे कोरोना जैसी महामारी गाँव मे न फैल पाए । उन्होंने बताया लगभग 5 बार गाँव को सेनेटाइज किया जा चुका है आगे भी गाँव को सेनेटाइज करते रहेंगे। अरशद खान बराबर गरीब असहाय लोगो को घर घर खाघ सामग्री पहुँचा रहे है जिससे कोई गरीब भूखा न सोए। गाँव मे प्रधानपति अरशद खान ग्रामवासियो से बराबर अपील कर रहे कि घरों से बाहर न निकले पुलिस प्रशासन का सहयोग करे ।लॉक डाउन का पालन करे ।
आपको बता दे एसडीएम शिवकुमार व सीओ गवेन्द्रपाल गौतम ने ग्राम म्याऊँ पहुँचकर कोरोना लॉक डाउन के चलते ग्राम को एहतियातन सील कर दिया है जिससे कोई बाहरी व्यक्ति गॉव में प्रवेश न कर सके । गाँव मे स्वस्थ टीमें बराबर लोगो का चेकअप कर रही है । ग्राम प्रधान की मदद से स्वास्थ्य कर्मी घर घर जाकर लोगो का चेकअप कर रहे है । एसडीएम शिवकुमार व सीओ गवेन्द्रपाल गौतम ने असहाय लोगो को खाघ सामग्री के पैकेट वितरण किये ।

पत्रकार मुकेश यादव की रिपोर्ट…