आखिर कर किसके संरक्षण में कोटेदार करते हैं पत्रकारों से दबंगगई…

आखिर कर किसके संरक्षण में कोटेदार करते हैं पत्रकारों से दबंगगई…

आज के दौर में देश का चौथा स्तंभ नहीं है सुरक्षित…

बहराइच आज के दौर में देश का चौथा स्तंभ नहीं है सुरक्षित अधिकारियों से लेकर कोटेदार आम जनता कर रहे हैं परेशान पत्रकारों कि समस्या दिन पे दिन बड़ती जा रही है और अब पत्रकारों को कहीं भी कवरेज करने के दौरान अधिकारियो द्वारा इतना अपमान कर दिया जाता है और पत्रकार जब भी किसी कोटेदार या अधिकारी की काली करतूत लिखता है तो पत्रकारों को धमकी पे धमकी मिलेने लगती है पत्रकार के परिवार वालों को भी धमकियां मिलने लगती है ओर जब भी किसी कोटेदार की खबर कवरेज करने जाओ तो कोटेदार सीधे कहते है कि तुम्हारे जैसे हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते पर इसकी सूचना जब अधिकारियों को दी जाती है तो वह भी संज्ञान में नहीं लेते ना सही से बात करते हैं और ना ही दबंग कोटेदार के ऊपर कारवाई करते हैं और इन्ही अधिकारियों के सरक्षंण में कोटेदार करते है खुले आम दबंगाई
कुछ कोटेदारो के ऊपर सफेद पोशधारी के चम्चे और दलालों का हाथ है और उन्ही चमचो और दलालों के संरक्षण में कोटेदार करते हैं पत्रकारो से दबगांई और जान से मारने कि धमकी भी देते है कहते है कि हमने पता नही तुम्हारे जैसै कितने पत्रकारो को मारा है तुम सब अभी हम लोग को नही जानते ।

पत्रकार कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट…