फतवा: प्लास्टिक की सील ही होगा मृतक का कफन…

फतवा: प्लास्टिक की सील ही होगा मृतक का कफन…

लखनऊ/उत्तर प्रदेश: कोरोना पीड़ित की मौत के बाद उसके दफन वह गुसल को लेकर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, मौलाना नईमुर्रहमान सिद्दीकी व मौलाना मुस्ताक के हस्ताक्षर से फतवा जारी किया गया। इसमें कोरोना संक्रमण से मौत के बाद उसे मुसलमान कब्रिस्तान में ही दफन किया जाए।मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि कोरोना से मरने वाले को अलग से कफ़न की जरूरत नहीं है, बल्कि जिस प्लास्टिक में उसे सील किया गया है वहीं उसका कफ़न होगा। इसके अलावा गुस्ल ए मय्यत के लिए कोरोना से मरने वालों को बाहर निकालने की जरूरत नहीं है बल्कि सील प्लास्टिक के ऊपर से ही पानी बहा कर गुस्ल दिया जा सकता है।हाजी मोहम्मद अयाज ने कोरोना से मरने वालों को दफन करने पर मौलाना से सवाल किया था, इसके बाद यह फतवा जारी किया गया।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट..