निरीक्षण के दौरान पत्रकारों को कवरेज करने से रोका…

निरीक्षण के दौरान पत्रकारों को कवरेज करने से रोका…

अस्पताल में जाकर कलेक्टर ने ली संदिग्ध मरीज की जानकारी…

संदिग्ध पिता पुत्री को जिला अस्पताल भेजा…

 

कानड़ :- गुरुवार को कोरोना के संदिग्ध एक परिवार के दो व्यक्ति मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी गुरुवार को बाईगांव निवासी जाकिर पिता बहादुर खान और उनकी 10 वर्ष की लड़की अलफिजा दोनों को तेज बुखार होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कानड़ लाया गया जहां दोनों का परीक्षण किया गया डॉक्टर यशवंत नायक ने बताया कि दोनों मरीज के शरीर का तापमान 104 , 106 के लगभग दिख रहा है और उनमें दिख रहे लक्षण भी कोरोना के हो सकते हैं जिसकी सूचना हमने जिला चिकित्सालय अधिकारियों को तत्काल दी वहीं जिला कलेक्टर संजय कुमार व कैसी मनोज सिंह ने अस्पताल में आकर डॉक्टर और रोगी से जानकारी ली वहीं रोगी को जिला अस्पताल भेजने की बात कही गई । ज्ञात रहे कि उक्त व्यक्ति नलखेड़ा तहसील के बांईगांव का रहने वाला है वह संतरे का बिजनेस करता है जाकिर और उसकी लड़की दोनों को कोरोना टैस्ट के लिए आगर जिला अस्पताल भेजा गया भगवान सिंह डंगवाल द्वारा बताया गया कि जाकिर 10 दिन पहले इंदौर से आया था तब अस्पताल में आकर उसने जांच करवाई थी तब डॉक्टर द्वारा 14 दिन के लिए होम क्वारेटाइन की सलाह दी गई थी गुरुवार को डॉक्टर नायक द्वारा संबंधित का इलाज किया गया तथा जिला अस्पताल आगर में रेफर किया गया

कवरेज करने के दौरान प्रशासन के रवैए से पत्रकार हुए नाराज

जिला प्रशासन हमले के नगर में आने पर पत्रकारों के साथ कवरेज के दौरान प्रशासन का रवैया ठीक नहीं रहा इं विकट परिस्थितियों में भी पत्रकार अपने कवरेज के माध्यम से ही लोगों तक प्रमुख खबरें अखबार व एवं टीवी चैनल के माध्यम से खबर पहुंचाते हैं वहीं गुरुवार को कानड़ निरीक्षण पर आए इस दौरान जिला कलेक्टर संजय कुमार द्वारा पत्रकारों को कहीं बार फोटो वीडियो करने पर रोका गया जिससे नगर के पत्रकारों में कवरेज करने के दौरान काफी रोष दिखाई दिया

संवाददाता गोवर्धन कुम्भकार की रिपोर्ट…