एसडीएम पल्लवी मिश्रा ने किया गेहूं क्रय केंद्र एवं सरकारी राशन की दुकानों का औचक निरीक्षण….
साथ में जरूरतमंदों को लंच पैकेट वितरित किए…
मोहनलालगंज/ लखनऊ: उप जिलाधिकारी मोहलाल गंज पल्लवी मिश्रा लगातार तहसील क्षेत्र के लोगों को खाना राशन पहुंचाने के साथ ही लगातार क्षेत्र कि सरकारी राशन की दुकानों के साथ ही क्रय केंद्रों पर भी लगातार औचक निरीक्षण भी कर रही हैं। वही आज तहसील क्षेत्र में 3196 पैकेट के साथ ही 75 पैकेट के राशन प्रशासन व एनजीओ के सहयोग से बांटा गया। वहीं उप जिलाधिकारी पल्लवी मिश्रा को जानकारी मिली कि ऑल इंडिया मूवमेंट फ़ॉर सेवा गुरुकुल में 50 विद्यार्थी हैं। तथा लॉक डाउन होने के कारण वहां का राशन समाप्त हो गया है। जिस पर एसडीएम द्वारा 50 किलो आटा 50 किलो चावल 50 किलो आलू उपलब्ध कराया गया साथ ही मास्क देकर सोशल डिस्टेंस के बारे में भी जागरूक किया गया। वहीं उप जिलाधिकारी ने आज मोहरी कला स्थित गेहूं क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम को सभी कर्मचारी उपस्थित मिले जिन्हें सैनिटाइजेशन व सोशल डिस्टेंस को लेकर के एसडीएम द्वारा निर्देशित किया गया।
संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…