समाजसेवियों ने आठ कुंटल खाद्य सामग्री प्रशासन को सौंपी…
इटावा- भरथना समाजसेवियों ने आठ कुन्तल खाद्य सामग्री सहित सैनेटाइजर एकत्रित कर दीन-दुखियों व जरूरतमन्दों को वितरण हेतु प्रशासनिक अधिकारियों के सुपुर्द की। देर शाम तहसील मुख्यालय पहुंचकर समाजसेवी प्रशान्त शाक्य ने अपने सहयोगियों छक्कीलाल शाक्य, संकल्प, प्रमोद, पुत्तन तिवारी, जगदीश वर्मा, रामकिशोर पुलेकर, छुटकी सविता, मनोज राठौर, रोहित वर्मा, छुट्टन शाक्य द्वारा एकत्रित की गई करीब आठ कुंटल खाद्य सामग्री के 75 पैकेट बनाकर लाॅकडाउन के चलते गरीब, असहाय वर्ग के लोगों को वितरण हेतु उपजिलाधिकारी इन्द्रजीत सिंह, तहसीलदार गजराज सिंह यादव, नायब तहसीलदार विशाल सिंह यादव, रजिस्टार कानूनगो वीरेन्द्र सिंह यादव को सौंपी। जिसमें प्रत्येक पैकेट में 5 किग्रा. आटा, 2 किग्रा. चावल, 2 किग्रा. आलू, 1 किग्रा. नमक, 500 ग्राम सरसों का तेल है। साथ ही समाजसेवियों ने 5 लीटर सैनेटाइजर भी सुरक्षा हेतु दिया। इस मौके पर जिला प्रचारक विनयजी, पंकज दीक्षित, कुलदीप तिवारी, गोविन्द वर्मा, अश्वनी शुक्ला, अमित अवस्थी आदि मौजूद रहे।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…