लवेदी थाना पुलिस ने मास्क, सैनिटाइजर बांटे…
इटावा- बकेवर थाना लवेदी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चंद्रपुरा में कोरोना वायरस तथा लॉक डाउन के चलते ग्रामीणों को मास्क व सैनिटाइजर उप जिलाधिकारी चकरनगर सत्यप्रकाश मिश्रा, तहसीलदार जगदीश सिंह व थाना प्रभारी अमान सिंह द्वारा वितरित किए गए। लॉकडाउन व कोरोना वायरस की संक्रमण बीमारी से बचाव के लिए उप जिलाधिकारी सत्यप्रकाश मिश्रा, तहसीलदार जगदीश सिंह व थानाध्यक्ष अमान सिंह ने अपने पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहकर ग्राम के गरीब मजदूर किसानों को मास्क तथा सैनिटाइजर वितरण किए।
इस मौके पर एसडीएम ने कहा कि गांव के लोग कोरोना वायरस जैसी संक्रामक बीमारी से बचाव के लिए मास्क लगाना तथा सैनिटाइजर हाथों को धोना आवश्यक है। इसके साथ-साथ लाकडाउन के चलते गर्मी के मौसम में अपने अपने घरों के अंदर परिवार के साथ रहकर लाख डाउन को अपनाएं लॉकडाउन में रहकर ही इस कोरोना वायरस से बचा जा सकता है इसलिए सरकार ने लॉकडाउन लगाया है। पुलिस को लॉकडाउन के दौरान सभी को सहयोग करने की आवश्यकता है। थानाध्यक्ष ने कहा कि वह हर हालत में परेशानियों को झेलते हुए लाकडॉन का उल्लंघन ना करें सरकार ने इसी लिए यह कदम उठाया है। यदि कोई इसका उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसलिए उनको जरूर अपनाएं जिससे कोरोना वायरस की बीमारी से बच सकें।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…