पुलिस उपमहानिरीक्षक व मण्डलायुक्त लॉकडाउन 2.0 के नियमों को प्रभावी रूप से पालन कराने के लिए निकले…

पुलिस उपमहानिरीक्षक व मण्डलायुक्त लॉकडाउन 2.0 के नियमों को प्रभावी रूप से पालन कराने के लिए निकले…

श्रावस्ती /उत्तर प्रदेश : आज दिनाँक 15-04-2020 को पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा डा0 राकेश सिंह व मण्डलायुक्त देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा महेन्द्र कुमार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु लागू लॉकडाउन 2.0 के नियमों को प्रभावी रूप से पालन कराने एवं भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा व्यवस्था के पर्यवेक्षण के क्रम मे नेपाल से लगी जनपद श्रावस्ती की सीमा भरथा,रोशनगढ़ व तुरुस्मा का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा सीमा क्षेत्र की भौगोलिक संरचना का निरीक्षण कर सशस्त्र सीमा बल तथा नेपाल पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। इस दौरान सीमा की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने हेतु सीमा की भौगोलिक स्थिति के आधार पर डयूटी प्वाइंट निधारित कर प्रभावी गस्त कराने,नागरिको की आवाजाही पर प्रतिबन्ध जारी रखने एवं किसी भी नागरिक को सीमा के अन्दर प्रवेश न करने देने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद श्रावस्ती के अलग-अलग विद्यालयों के क्वांरटाइन किये गये लोगों के स्वास्थ्य व भोजन के विषय में सम्बन्धित से जानकारी ली गयी व सम्बन्धित स्टाप को उनके स्वास्थ्य पर निगरानी बनाये रखने की सलाह दी गयी। सम्बन्धित थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज को अपने क्षेत्रों में लॉक डाउन नियमों का पालन कराने,थाना क्षेत्र के किसी भी गाँव,कस्बे में अनावश्यक रुप से घूमने वाले व्यक्तियों के खिलाफ तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने तथा क्षेत्र के दुकानदारों को सोशल डिस्टैन्सिंग नियमों को अपनाकर व्यवसाय करने तथा थाना क्षेत्र के जरुरतमंद नागरिकों को आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध कराये जाने हेतु सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया व इसके साथ ही सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संक्रमण से बचाव के उपायों को अपनाते हुये डयूटी के कर्तव्यों का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती व अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहें।

पत्रकार मुजम्मिल अहमद असांरी की रिपोर्ट…