पुजारी के बेटे की सिर कूंचकर हत्या, घर से कुछ दूर मिला शव…
अप्रैल मंगलवार 14-4-2020 गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश: गाजीपुर में बहरियाबाद के लारपुर निवासी एक युवक की मंगलवार की सुबह सिर कूंचकर हत्या कर दी गयी। मंगलवार की सुबह नित्यकर्म को निकले ग्रामीणों ने खेत में पड़े शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। स्थानीय पुलिस के साथ ही एसपी और डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की। फिलहाल हत्या का कारण नहीं पता चल सका है। मारा गया युवक वाराणसी के पड़ाव पर एक कंपनी में काम करता था। लॉकडाउन के कारण काम बंद होने पर घर आ गया था। उसके पिता खेती-बाड़ी के साथ ही पूजा-पाठ का काम करते हैं।
बहरियाबाद के लारपुर गांव स्थित एक खेत में मंगलवार की सुबह गांव के ही 28 वर्षीय युवक प्रदीप दूबे की हत्या कर फेंकी गई लाश देखने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। एसओ सुशील कुमार यादव मौके पर पहुंच गये। पुलिस को परिजनों ने बताया कि प्रदीप सोमवार की शाम 7 बजे के करीब चाय पीकर घर से बाहर निकला था। जब रात होने पर वह नहीं लौटा तो परिजन उसकी खोजबीन करने लगे। उसके मोबाइल पर कॉल रिसीव नहीं हुआ। इससे परिजन काफी चिंतित हो गये।
सुबह घर से करीब चार सौ मीटर दूर स्थित खेत में शव मिलने की जानकारी हुई। मां प्रमिला देवी, बहन रजनी दूबे, प्रीति दूबे ने शव देखा तो बदहवास से हो गए। पिता दिनेश दूबे घर पर ही रहकर खेती-बाड़ी व पूजा-पाठ का काम करते हैं। उनके दो पुत्रों में प्रदीप छोटा था। वह वाराणसी के पड़ाव स्थित एक गेहूं के गोदाम पर रहकर प्राइवेट नौकरी करता था।
लॉकडाउन के चलते काम न होने के कारण वह तीन दिनों पूर्व ही घर वापस आया था। उसके सिर पर धारदार हथियार से गम्भीर चोट होने के कारण काफी मात्रा में रक्तस्राव हुआ था। *एसपी ओमप्रकाश सिंह, एसपी सिटी प्रदीप कुमार, सैदपुर सीओ महिपाल पाठक के साथ ही फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की।* एसपी ने बताया कि हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। टीमें गठित कर दी गयी हैं और बहुत ही जल्द मामले का राजफाश कर लिया जायेगा। उधर इस मामले में मृतक के पिता दिनेश दूबे ने तहरीर देकर केस दर्ज कराया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…