कोरोना से जंग में दिन रात जूझ रही खाकी के बडे साहब ने आज लाॅक डाउन का उल्लंघन कर जमावडा लगाये शरारती तत्वों को जमकर हडकाया…
फर्रूखाबाद। कोरोना से जंग में दिन रात जूझ रही खाकी के बडे साहब ने आज लाॅक डाउन का उल्लंघन कर जमावडा लगाये शरारती तत्वों को जमकर हडकाया और उन्हे चेतावनी दी कि मानोगे नहींे तो मुर्गा बनाने के बाद सोशल मीडिया वीडियो अपलोड होगी और साथ ही विधिक कार्यवाही भी अमल में लाई जायेगी। खौफजदा लोगो ने कान पकड कर मांफी मांगी तो पुलिस कप्तान का गुस्सा शांत हुआ।
लाॅक डाउन की गतिविधियों को नगर की तंग गलियो में जांचने निकले पुलिस कप्तान डा. अनिल कुमार मिश्र आज नेहरू रोड स्थित घुमना के निकट एक तंग गली में घुस गये। पुलिस को आता देख मोहल्ले में जमा वडा लगाये आधा दर्जन शरारती तत्व भागकर एक घर मे घुस गये। यहां लाॅक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन देख पुलिस अधीक्षक का पारा चढ गया। उन्होने अधिनस्थों को निर्देश दिए कि घर में घुस गये इन शरारती तत्वों को बाहर निकाला जाये। एसपी के इतना कहते ही साथ चल रहे पुलिस कर्मियो ने इन युवकों को घर से बाहर निकाला। एसपी ने जमकर फटकारा कहा कि मानोगे नहीं तो तुम लोगो की बो हालत की जायेगी। जो शर्म से मुंह भी नही उठा सकोगे। मुर्गा बनाकर वीडियो सार्वजनिक करेगें और विधिक कार्यवाही भी अमल में लायेगे। एसपी का बिगडा रूख देख ये युवक गिडगिडाने लगे तो नरम दिल बडे साहब का गुस्सा भी थम गया। चेतावनी देकर आज छोड रहा हूं दोबार मिल गये तो खैर नहीं होगी
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…