भोजपुर विधायक नागेन्द्र सिंह व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रीति माहेश्वरी ने कोरोना सफाई कर्मियों को माल्यार्पण…
फर्रुखाबाद। भोजपुर विधायक नागेन्द्र सिंह व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रीति माहेश्वरी ने कोरोना यो(ा सफाई कर्मियों को माल्यार्पण और तिलक-वन्दन कर उन्हें मोदी किट के रूप में राशन, मास्क और सेनेटाइजर दिये। कहा कि इन कोरोना यो(ाओं को कोरोना से इस जंग में कहीं कोई दिक्कत नहीं आने दी जायेगी क्योंकि वास्तविक लड़ाई यह लोग ही लड़ रहे हैं।
नगर पंचायत कार्यालय पर 45 सफाई कर्मियों को सम्मानित करने के बाद खुदागंज बार्डर पर डयूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों के हालचाल लेकर उन्हें किटें दीं। रास्ते में एचपी गैस पर भी भीड़ लगी देख नाराजगी जताई। इस दौरान मुन्ना कुमार पासी, बीएसए लालजी यादव, तरुण माहेश्वरी, मदन माहेश्वरी, शिव कुमार गोयल, अनिरू( प्रताप सिंह, गोल्डी ठाकुर, राजीव गुप्ता आदि मौजूद रहे
पत्रकार राहुल सिंह चौहान की रिपोर्ट…