कोरोना महामारी के चलते रानी खेड़ा नेवल खेड़ा को किया गया सैनिटाइज…

कोरोना महामारी के चलते रानी खेड़ा नेवल खेड़ा को किया गया सैनिटाइज…

गांव के लोगों ने सैनिटाइजर कर रहे सफाई कर्मी का आभार व्यक्त किया…

मोहनलालगंज/लखनऊ: मोहनलालगंज ब्लॉक के अन्तर्गत ग्राम सभा डेहवा के प्रधान लवकुश यादव ने अपनी ग्रामसभा में सैनिटाइजेशन मशीन मंगवा कर अपनी पूरी ग्राम सभा रानी खेड़ा, नवलखेड़ा, डेहवा में सैनिटाइजेशन का छिड़काव करवाया । वहीं सफाई कर्मी के कार्यों से प्रसन्न होकर प्रधान लव कुश ने प्रदीप कुमार का माल्यार्पण किया, बताया कि सफाई कर्मियों द्वारा इन दिनों युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है, साथ ही अपनी पूरी जनता से करोना जैसी वैश्विक महामारी से सतर्क रहने के लिए जागरूक किया। एवं इसके साथ साथ ग्राम के समस्त निवासियों से यह भी निवेदन किया गया कि सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखें एवं 3 मई तक अपनें अपने घरों से अनावश्यक बाहर न निकलने की अपील की । सेनेटाइजेशन के इस ख़ास कार्य में मुख्य रूप से प्रधान लवकुश यादव , सफाई कर्मी प्रदीप कुमार ने नवलखेड़ा व रानीखेड़ा की हर गलियों व मोहल्लों में जाकर सैनिटाइज किया ।

संवाददाता अनुराग तिवारी की रिपोर्ट…