पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र मोहित अग्रवाल ने किया इटावा भ्रमण…
इटावा – माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक जारी रखने पर
जनपद इटावा में लॉक डाउन की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र मोहित अग्रवाल ने मध्य प्रदेश की सीमा का निरीक्षण किया। और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सीमा पर अनावश्यक आवागमन को रोक
केवल खाद्य सामग्री और किसानों को दी गई छूट के साथ ही आवागमन सुचारू रहे। और पुलिस महा निरीक्षक ने सीमा पर मौजूद पुलिसकर्मियों को जलपान आदि वितरित कर कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम हेतु भी कई आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर, एसपी सिटी रामयश, एसपी क्राइम महेश अत्री, एसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह, सीओ सिटी एसएन वैभव पांडे, सीओ जसवंतनगर उत्तम सिंह, सीओ भरथना आलोक प्रसाद के अलावा थानाध्यक्ष बढ़पुरा अंजन कुमार सिंह व उदी चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहे।
पत्रकार नितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट…