जिले में गेहूं उपार्जन करने हेतु पूर्व में बने हुए 30 उपार्जन केंद्रों की संख्या…
कोरोना वायरस जैसे संकट बीमारी को देखते हुए उपार्जन केंद्रों को बढ़ाकर 60 उपार्जन केंद्र किया गया…
सिंगरौली/भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार जिले में गेहूं उपार्जन करने हेतु पूर्व में बने हुए 30 उपार्जन केंद्रों की संख्या कोरोना वायरस जैसे संकट बीमारी को देखते हुए उपार्जन केंद्रों को बढ़ाकर 60 उपार्जन केंद्र किया गया ।
इससे कृषकों को अपने ग्राम के पास में ही गेहूं देने की सुविधा होगी और कम कम संख्या में सोशल डिस्टेंसिंग की नियम को पालन करते हुए उचित मूल्य पर आसानी से किसान अपने गेहूं की विक्री कर सकेंगे।
जिले में 15 अप्रैल से गेहूं उपार्जन की कार्य प्रारंभ हो रही है प्रतिदिन 60 उपार्जन केंद्रों में उसी किसानों को आना है, जिनको पूर्व से ही मोबाइल पर s.m.s. भेजा जायेगा। जिनको एसएमएस प्राप्त होगी केवल उन्हीं कृषकों को उस दिन गेहूँ लेकर विक्रय के लिए आना है।
गेहूं उपार्जन हेतु पंजीकृत 11000 कृषकों से गेहूं खरीदने का पर्याप्त समय और अवसर दिया जायेगा। सभी कृषक इसमें सहयोग करके कोरोना संक्रमण के खिलाफ सोसल डिस्टेंडिंग का पालन करते हुए देश के प्रति अपना अपना योगदान दे ।
पत्रकार अनिल कुमार दुबे की रिपोर्ट…