कोरोना के तीन पाॅजीटिव मरीज मिलने से मचा हड़कंप…..
पूरे इलाके को सील कर किया जा रहा सैनिटाइजर…
कासगंज। कोरोना के तीन पाॅजीटिव मरीज मिलने से जिला प्रशासन में मचा हड़कंप। कासगंज में कोरोना का एक मरीज कासगंज शहर का है जबकि एक सोरों के गोयती से और तीसरा मरीज पटियाली के नगला से मिला है।
जिला चिकित्साधिकारी डाॅक्टर प्रतिमा श्रीवास्तव ने बताया कि इन मरीजों में कोई भी जमात से जुड़ा हुआ नहीं है। मरीजों के मिलने वाले मोहल्लों को सील कर पूरे क्षेत्र को सैनिटाइजर किया जा रहा है।
पत्रकार मुकेश यादव की रिपोर्ट, , ,